(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|जिले में काफी दिनों से हो रहे कॉपी राइट के उल्लंघन को ध्यान में रखते बुधवार को आर्चिक म्यूजिक एलएलपी भोपाल की टीम ने दुद्धी कस्बे के 10 दुकानों में छापेमारी कर लैपटॉप को कब्जे में ले लिया,जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गई।टीम के डायरेक्टर गौरव सिंह सेंगर ने बताया कि 2018 –19 के बाद गानों,वीडियो , फिल्मों सहित फोटो आदि का कॉपी कर दुकानदारों द्वारा डाउनलोड कर ग्राहकों को बेचा जा रहा है जिससे संबंधित कंपनी का राजस्व प्रभावित होता है। दुद्धी क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराया गया था लेकिन वर्तमान में क्षेत्र के किसी भी दुकानदार के पर कॉपी राइट का रजिस्ट्रेशन नहीं है।बताया कि दुद्धी कस्बे के 10 दुकानदार अमवार चौकी क्षेत्र के लंगड़ी मोड़ स्थित 6 दुकान म्योरपुर रोड स्थित 2 दुकानदार सहित कुल 20 दुकानों के साक्ष्य टीम ने विगत कुछ दिनों में इकट्ठा कर दुकानों में छापेमारी की।कस्बे के मोबाइल दुकानों में छापेमारी कर दुकानदारों को स्थानीय पुलिस के साथ कोतवाली ले आयी|