(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| स्थानीय क़स्बा स्थित तुलसी निकेतन धर्मशाला में अपना दल एस की मासिक बैठक विधान सभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यक्रताओं को संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया| मुख्य अतिथि विधान सभा प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए अभी से ही कार्यकर्ता कमर कस ले जिससे पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सके |उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से फीडबैक ली |इस दौरान पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर कई लोगों ने अपना दल एस का दामन थामा|

इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड , रामसुरेश कुशवाहा जिलाध्यक्ष पंचायत मंच , नंदलाल भारती , उदित नारायण पटेल , अर्जुन गुप्ता , दशरथ पनिका , दिनेश गुप्ता , सुरेश शर्मा , श्रवण कुमार , ,लाल बिहारी पटेल , सुधीर कुमार , योगेंद्र यादव , श्याम लाल सोनी , राम मनोहर , रामबरन बैसवार , अमरनाथ राम , गुलाब जायसवाल , राजकुमार सिंह , दिनेश वर्मा ,अब्बास अंसारी ,बली सिंह , विकास मरकाम ,दयाल सिंह , रमाशंकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे|