(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी | आगामी त्यौहार होली और रमजान के मद्देनजर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, और बाजारों में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, और वाहनों की सघन चेकिंग की गई|

क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है|उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति, सहयोग, और सौहार्द बनाए रखने में मदद करें|इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गई और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया|
इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखना और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना था|पुलिस अधिकारियों ने लोगों से सहयोग करने और किसी भी समस्या या अफवाह की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की |फ्लैग मार्च में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक के अलावा पीएससी बल व पुलिस के जवान मौजूद रहे |