कानून व्यवस्था खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी सोनभद्र।नगर में होली का पर्व और जुम्मे की नमाज को लेकर पुरानी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई । जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बैठक की अध्यक्षता किया। बैठक में उन्होंने धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजनों से रंगों के महापर्व होली को शांति पूर्वक मनाने की अपील की।इसके अलावा उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से जुमे की नमाज गाइडलाइन के अनुसार अदा करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर आपसी सौहार्द प्रेम के साथ होली का पर्व मनाएं साथ ही जुम्मे की नमाज के दौरान मुस्लिम लोगों पर कोई रंग गुलाल नहीं लगाएं सद्भाव प्रेम से एक दूसरे से गले मिले और रंग गुलाल खेलने वाले व आपसी सहमति पर लोगों को रंग लगाए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि त्योहारों पर माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोनों समुदायों से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को बनाएं जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार के समय में अगर कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश किया तो उसको किसी कीमत पर बक्से नहीं जाएगा। अराजक तत्वों संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ,ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे प्रेम का त्यौहार है सभी लोग मिलजुल कर शांति से त्योहार को पूरी परंपरा के साथ मनाएं।

बैठक में एसडीएम निखिल यादव पुलिस क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव जय बजरंग अखाड़ा समिति के संरक्षक कन्हैयालाल अग्रहरि अध्यक्ष पंकज जायसवाल दिलीप पांडे जामा मस्जिद के सदर कल्लन खान लाल बाबू सेराज खान के अलावा तमाम ग्राम के प्रधान विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण व अन्य मौजूद रहे।