(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| रक्तदान मानव जीवन की सबसे बड़ी दान मानी जाती हैं, क्योंकि किसी जरूरतमंद को समय रहते अगर ब्लड मिल जाती हैं तो उसकी जान बचायी जा सकती हैं। मनुष्य हर साल सुनहरे पल को यादगार बनाने के लिए अपनी एवं अपने बच्चों का जन्मदिन मनाने की योजना बनाते हैं। उसी तरह दुद्धी सिविल कोर्ट एवं राजस्व न्यायालय में बतौर अधिवक्ता 25 साल से प्रेक्टिसनर एवं सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सत्यनारायण यादव एडवोकेट ने अपने बेटे अनुपम प्रभात यादव के 19वें जन्मदिन पर रक्तदान करने की योजना बनाया और सोमवार को करीब 4 बजे ब्लड बैंक दुद्धी पहुंचे और ब्लडदान करने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद ब्लड बैंक कर्मचारियों ने जाँच पड़ताल की औपचारिकता पूरी करने के बाद ब्लडदान के लिए हरी झंडी दे दी, इसके बाद अधिवक्ता सत्यनारायण यादव ने ब्लड दान कर अपने बेटे का जन्मदिन मनाया।
अपने बेटे के 19वें जन्मदिन पर ब्लडदान करने के बाद बताया कि ब्लडदान करना मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता इससे शरीर में ब्लड की कमी नही होती हैं बल्कि शरीर में ब्लड का संचार भी होता हैं, इसलिए जरूरतमंदों के लिए लोगों को ब्लडदान करना चाहिए।