(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी|समाजवादी पार्टी विधान सभा क्षेत्र 403 दुद्धी की मासिक की बैठक विधान सभा कार्यालय दुद्धी गोंडवाना भवन में दिनांक 05 मार्च को सुबह 10:30 बजे आहूत की गई है , उक्त आशय की जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने सेक्टर प्रभारी ,जोन प्रभारी ,विधान सभा प्रभारी ,सेक्टर सह प्रभारी ,विधान सभा पदाधिकारी ,वरिष्ठ नेतागण एवमं सभी फ्रंटलो के पदाधिकारियों से अपील किया है कि सभी पार्टी कार्यालय में पहुँचकर पार्टी को मजबूत करे|