(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को अपराह्नन कस्बे के म्योरपुर तिराहे पर स्थानीय पुलिस के साथ आरटीओ विभाग के अधिकारियों ने ओवरलोड के विरुद्ध घर पकड़ अभियान चलाया ,इस दरमियान संयुक्त टीम ने चार हाइवा ओवरलोड वाहनों को राखड़ का परिवहन करते पकड़ा ,जिसे रजखड़ कोतवाली में खड़ी कर चालान कर दिया गया।