दुद्धी|राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के प्रधान कार्यालय मुंबई में प्रदेश की वर्तमान में सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना,कनहर सिंचाई परियोजना के पुनरीक्षण लागत पर सोमवार की शाम बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में संस्तुति मिल गई।परियोजना को अब आसानी से राज्य सरकार नाबार्ड के माध्यम से धन आवंटित कर सकती है।धन आवंटन प्रक्रियाओं पर गौर करे तो जल संसाधन विभाग द्वारा समय– समय पर निर्माण कार्यों/पुनर्वास के बाबत डिमांड राज्य सरकार को भेजेगी पुनः राज्य सरकार किस्तों में धन आवंटित करेगी और राज्य सरकार को नाबार्ड से धनराशि प्राप्त होगी।बताना मुनासिब होगा कि वर्षो से धनाभाव में जूझ रही रही कनहर सिंचाई परियोजना के दिन अब बहुरने वाले है। शीघ्र ही निर्माण कार्यों में गति आएगी और विस्थापितों को पुनर्वास पैकेज वितरित किया जाएगा।कनहर सिंचाई परियोजना के नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज नाबार्ड से प्रोजेक्ट की धनराशि स्वीकृत हो गई है शीघ्र ही धन आवंटित होंगे और परियोजना के शेष कार्य एवं पुनर्वास पैकेज का वितरण होगा।