(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| “21वीं सदी में जहां दुनिया चांद पर घर बसाने का सोच रही है। वहीं, सोनभद्र में (दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव से) देवता खेलाने (शरीर पर देवता की सवारी) के नाम पर लोगों को झांसा देने और गांव के लोगों पर भूत- प्रेत का आरोप लगाते हुए, कथित देवता स्थल पर बुलाकर लकड़ी के लट्ठे से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर जब एक पीड़ित की तरफ से दुद्धी कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंप गई तो पुलिस भी एकबारगी भौचक रह गई। पिटाई से पीठ पर चोटों का निशान दिखाए जाने के बाद, मामले में दो सगे भाई ,कथित ओझा सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लगाए गए आरोपों के आधार पर दुद्धी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव निवासी जगत ने 29 दिसंबर की रात 10 बजे की घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि गांव के चिंता मणि पुत्र स्व. रामप्यारे निवासी शरीर पर देवता की सवारी आने का दावा करते हुए गांव के धाम पर आ गए। इस दौरान उन्होने कहा कि मेरे गांव के जगत को पकड़ लाओ। उसके साथ अमरजीत पुत्र स्व. राम और राम बेलास पुत्र स्व. राम प्रसाद, नन्हकी देवी पत्नी रामबेलास को पकड कर लाने के लिए शिव रतन पुत्र स्व. श्यामा प्रसाद और भानुजीत पुत्र राम औतार को भेजा। इन लोगों के कहने पर तीनों लोग गांव के धाम पर पहुंचे। वहां, पहुंचने के बाद उन पर दूसरों के उपर भूत-प्रेत करने का आरोप लगाते हुए खींचकर धाम के भीतर बैठा दिया। जगत का आरोप है कि वहां रखे लकड़ी के लफड़े (लट्ठे) से उसके पीठ पर दो-तीन बार मार दिया। आरोप है कि ऐसा एक बार नहीं कई बार किया गया। जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तब उसने पुलिस की शरण ली।पुलिस के मुताबिक प्रकरण में, बीएनएस की धारा 115(2), 351(3) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।