(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| स्थानीय क़स्बे को नगर पंचायत घोषित होने के उपरांत 1988 में प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाने वाले ,टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के संस्थापक व क़स्बे के प्रतिष्ठित मोटर पार्ट्स व्यवसायी “डीआर ग्रुप” के मुखिया स्वर्गीय गोपाल दास जायसवाल बुधवार की दोपहर कनहर -ठेमा संगम तट पर पंच तत्व में विलीन हो गए , दुद्धी क़स्बे के तमाम रहवासी ,प्रियजन ,परिजन व मित्रगण इसके साक्षी बनें | गोपाल दास जायसवाल के पुत्र उत्कर्ष जायसवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी और देखते ही देखते अग्नि की प्रबल जवाला में वे पंच तत्व में विलीन हो गए ,इस दौरान भारी संख्या में नगरवासियों ने स्मशान घाट पर अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी|उनके निधन पर बुधवार को जगह जगह शोक सभा आयोजित की गई ,उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संकट मोचन मंदिर प्रांगण में ,टीसीडी के खिलाड़ियों ने टाउन क्लब मैदान पर,अधिवक्ताओं ने कचहरी में शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और न्यायिक कार्य से विरत रहें|
बता दे कि क़स्बे के प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष चुने जाने वाले गोपाल दास जायसवाल की मंगलवार की सुबह पेट फूलने की शिकायत पर स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया गया ,जहाँ उपचार उपरान्त चिकित्साधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी द्वारा दोपहर दो बजे छोड़ दिया गया जब वे घर आये तो शाम 5 बजे एकाएक तबियत बिगड़ने की शिकायत पर उन्हें पुनः चिकित्सक को दिखाया गया ,परीक्षण उपरान्त चिकित्सक डॉ शाह आलम अंसारी ने उन्हें बाहर दिखाने की सलाह दी ,परिजन उन्हें लेकर वाराणसी प्रस्थान कर गए ,कि जैसे ही मारकुंडी घाट पहुँचे उनकी सांसें थम गई ,परिजन रात्रि में पार्थिव शरीर के साथ वापस घर आये और बुधवार को कनहर ठेमा संगम तट पर उनका दाह संस्कार किया गया|इस दौरान लोग उनके व्यक्तित्व व नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यकाल के सराहते नही थके |वे सभी धर्म के प्रिय थे इसका नजारा उनके आवास व कनहर ठेमा संगम तट पर देखने को मिला ,उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोग उमड़े रहे|बता दे कि 02/02/1988 से 02/12/2005 तक वे दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गए व एक बार इनकी पत्नी रही ,वहीं इस दरमियान टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के भी अध्यक्ष बने रहें|