(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| कस्बे के वरिष्ठ प्रतिष्ठित व्यवसायी 76 वर्षीय कृष्णावतार जायसवाल पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल का शुक्रवार को निधन हो गया ,वे पिछले कई दिनों अस्वस्थ चल रहे थे ,इसे लेकर उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल कमेटी के तत्वाधान में शनिवार को वरिष्ठ व्यवसायी दिनेश आढ़ती के अध्यक्षता में व्यापारियों ने शोक सभा किया| व्यापारियों को संबोधित करते हुये उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अमरनाथ ने कहा कि कृष्णावतार कस्बे के वरिष्ठ व्यवसायी थे इन्होंने पिछले 5 दशकों के दौरान किराने परच्युन की दुकान से ठीकेदारी तक का सफर तय किया ,इनके अंदर दूसरे के प्रति सहयोग की भावना थी ये लोगों के सहयोग के लिए उत्साहित रहते थे ,ये संघर्षशील व्यक्ति थे ,आज भी इनके दो भाई भगवानदास व सुनील जायसवाल किराने की व्यवसाय निरंतर करते चले आ रहे है | उन्होंने कहा कि उनके चले जाने से व्यापार मंडल को सामाजिक क्षति हुई है |इसके बाद व्यापारियों दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति की कामना की , व्यापारियों ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की कामना की|इस मौके पर व्यापार मंडल कमेटी के कोषाध्यक्ष गणेश सोनी , अशोक जायसवाल , संदीप गुप्ता ,सतीश कुमार ,अरविंद कुमार ,कृपा जायसवाल ,धर्मेंद्र जायसवाल ,दीपक जायसवाल ,अजय चौरसिया ,रामा आदि उपस्थित रहें|