(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को मिलकर उप्र अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने दुद्धी और ओबरा तहसीलों की समस्याएं बताईं।इसके साथ दुद्धी जनजातीय विश्व विद्यालय खोलने, कनहर परियोजना से छूटे लोगों को विस्थापन पैकेज का लाभ देने की मांग की|
मुख्यमंत्री से कहा कि दुद्धी व ओबरा तहसील आदिवासी बहुल है। यहां जमीन पर जोत किसी का है और नाम किसी और का है। सर्वे सेटलमेंट के दौरान गड़बड़ियां हुई थीं। इसमें सुधार करते हुए जिन व्यक्तियों का जोत है, नियमानुसार उनके नाम पर जमीन किया जाना चाहिए। उम्भा कांड के बाद सुधार कार्य प्रारंभ हुआ था, जो अधूरा ही रह गया। सोनभद्र में आदिवासी वनवासी व्यक्तियों की आस्था के केंद्र देव स्थल के जीर्णोद्धार कराने की मांग भी की|