(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ व महामंत्री जसवंत मौर्य ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्थानीय कस्बे के फूथपाथी दुकानदारों को स्थाई भूमि दिए जाने की मांग के साथ अन्य मांगो की मांग को लेकर पत्र भेजा हैं|
भेजे गए पत्र में कहा है कि
तहसील मुख्यालय दुद्धी के बाजार में प्रमुख सड़क और दुद्धी, मल्देवा लिंग मार्ग के पटरी पर दुकाने लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले असहाय दुकानदारों की समस्या के बनी हुई है
आजादी के 7 दशक बाद भी सड़क के पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कोई दर्द-दुख जानने की कोशिश नही किया। जिला प्रशासन की उपेक्षा का दंश आज भी झेलने के लिए फुटपाथ के दुकानदार विवश हैं। वर्षों से सड़क के किनारे तथा लिंक मार्ग के पटरी पर दुकान लगाने कले व्यापारियों का उत्पीड़न कभी नगर पंचायत तो कभी पी०डब्लू०डी० विभाग के नाम पर करता रहता है। पटरी पर तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अस्थायी रोजगार करने वाले व्यापारी जैसे-सब्जी, मनिहारी, रेडिमेड कपड़ा, फल की दुकान लगाने वाले दुकानदारों की समस्या का समाधान यदि जिला प्रशासन असहाय व्यापारियों के हित का संज्ञान लेते हुए उचित समाधान चाहे तो अवश्य हो सकता है। सड़क के पटरी पर बेतरकीब ढंग से दुकानों के लगने के वजह से सड़क सकरी हो जाती है जिससे बड़ी वाहनों को तो परेशानी होता है इसके अलावा दो पहिया साईकिल, मोटर साइकिल, रिक्शा चालक के अलावा पैदल चलने वाले आम नागरिकों को भी समस्याओं का परेशानी झेलनी पड़ती है|इसके अलावा व्यापार मंडल ने
कुछ मुख्य बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है
जिसमें दुद्धी मल्देवा लिंक मार्ग के पटरी पर सब्जी के दुकानदारों को अपना कोई निश्चित जगह नहीं होना,राष्ट्रीय राजमार्ग दुद्धी-विण्ढ़मगंज मार्ग पर लगाने वाले कपड़ा मनिहारी, सब्जी, पान आदि के दुकानदारों से होने वाले अतिक्रमण ,पटरी पर दुकानों के लगने से सब्जी का सड़ा गला कूड़ा-कचड़ा से राहगीरों के आवागमन में हो रही असुविधा व बीमारियों की फैलने की आशंका के बारे में अवगत कराया ,व्यापार मंडल ने पटरी पर दुकान करने वाले दुकानदारों को चिन्हित करके स्टेट की भूमि पर 10/10 फिट की दुकानो का जगह देकर सुन्दर और व्यवस्थित बाजार का स्वरुप देकर बसाये जाने की मांग की , जिसके लिए दुद्धी बाजार में स्टेट की जमीन तहसील गेट के पास सड़क के दायी पटरी पर खाली जमीन पर इसे बसाये जाने का सुझाव दिया है , इसके अलावा बस स्टैण्ड वार्ड नं0 6 में कुछ सरकारी आवासीय भवन बने है जो खण्डहर का रुप ले लिए है उसे ध्वस्तीकरण कर उस स्थान को भी फुटपाथी दुकानदारों को एलॉट करवाये जाने की मांग की है ,इसके अलावा काली मोड़ से लेकर दुद्धी-म्योपुर बस स्टैण्ड के बीच मूत्रालय व शौचालय बनवाये जाने की मांग की |इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र दुद्धी वार्ड नं0 6 सीमा अन्तर्गत दुद्धी-म्योरपुर रोड के बाये पटरी पर नाली निर्माण की मांग उठाई ,जिससे पशु अस्पताल में बरसात के दिनों में जलजमाव से निजात मिल सके|