(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील परिसर में बना सामुदायिक शौचालय रख-रखाव के अभाव में शो पीस बना गया हैं तो वहीं शौचालय में गंदगी का अम्बार लग गया हैं जिससे आमजन तथा तहसील में आने वाले फरियादियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।आमजन की सुविधाओं के बना सामुदायिक शौचालय की स्थिति ऐसी हैं कि इसे देख कर स्वच्छ भारत मिशन का जिम्मेदारों द्वारा कितना पालन किया जा रहा हैं इसका अंदाजा लगाना काफ़ी आसान हो जाता हैं। जहाँ साफ सफाई के नाम पर प्रति वर्ष लाखों रूपये खर्च किए जा रहें हैं वहीं तहसील परिसर में बने सामुदायिक शौचालय की ओर न तो नगर पंचायत का ध्यान है और न ही तहसील के जिम्मेदारों का। तहसील मुख्यालय पर आने वाले लोगों में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को करनी पड़ती है, क्योंकि पुरे तहसील परिसर में एक मात्र सामुदायिक शौचालय है लेकिन वो भी उपयोग के लायक नहीं है इसलिए मजबूरन लोग तहसील परिसर में जहाँ तहां लघु शंका करने को मजबूर है तो कहीं दीवारों के आड़ में किसी तरह निपटान का सहारा ले रहें है।
तहसील परिसर में बने शौचालय की नियमित साफ -सफाई की मांग अधिवक्ताओं ने उठाई है। कहाँ है कि यदि जिम्मेदारों द्वारा तहसील परिसर में बने सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ -सफाई नहीं कराई जाती है तो इसकी लिखित शिकायत जिला अधिकारी महोदय को की जाएगी।