(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| लोक आस्था का महान पर्व डाला छठ शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने सम्पन्न किया |शुक्रवार की तड़के सुबह श्रद्धालु सिर पर सुप ,दउरा लिए विभिन्न सरोवरों व छठ घाटों पर पहुँचने लगे,घाटों पर पर बनी वेदियों पर सुप रखकर छठी मैया का ध्यान लगाया और उधर आसमान में सुबह की किरण फूटते ही व्रतधारी नदी व सरोवरों में घुटने भर पानी में उतरकर डुबकियां लगाये और और उगते सूर्य को परिक्रमा करके अर्घ्य दिया |
इसके उपरांत श्रद्धालुओं ने अपने अपने सुप पर घी के दिये जलाए और हवन कर छठ की पूजा सम्पन्न किये| इस दौरान छठ घाटों पर अद्भुत व अलौकिक दृश्य देखने को मिला|पहला अर्घ्य गुरुवार की शाम अस्तताचलगामी सूर्य को दिया गया वहीं शुकवार की सुबह उदयीमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर छठ की पूजा सम्पन्न किया गया|
बता दे कि लोक आस्था के पर्व डाला छठ की विशेष महत्वता है ,इस व्रत को श्रद्धालु संतान प्राप्ति व घर परिवार व बेटे बेटियों के कुशल मंगल के लिए इस विशेष पूजा व अनुष्ठान (उपासना)को करते है|श्रद्धालु अपनी अपनी मन्नतों के मुताबिक पूरे रास्ते छठी मैया की गीत गाते हुए नंगे पांव लेटकर साष्टांग प्रणाम करते हुए घाटों तक पहुँचते है | शिवाजी मराठा तालाब पर छठ पूजा का एहतिहासिक आयोजन पिछले कई दशकों से होता चला आ रहा है ,आयोजन में जय बजरंग अखाड़ा कमेटी व रामलीला कमेटी का विशेष योगदान रहता है | नगर पंचायत प्रशासन ने श्रद्धालुओं के ठंड से बचने के लिए समूचे घाट पर टेंट की व्यवस्था की थी ,छठ व्रती माताओं को स्नान के लिए सबर्सिबल पाइप से शुद्ध जल की बौछार विभिन्न घाटों पर अनवरत चलती रही|जिससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत महसूस हुई|छठ के पर्व का आयोजन अमवार , जाबर , खजुरी ,दिघुल धनौरा , रजखड़ ,कनहर, ठेमा नदी तट सहित कैलाश कुंज द्वार, लौवा नदी तट पर भी सम्पन्न हुआ| शिवाजी मराठा तालाब पर छठ पूजा के आयोजकों में जय बजरंग अखाड़ा समिति व सहयोगी कमेटी रामलीला कमेटी द्वारा पथप्रकाश की व्यवस्था, पश्चिमी घाट पर टेंट, पूजा पाठ के सामग्री जैसे लकड़ी, आम का पोलों, दातुन व दुग्ध की व्यवस्था करायी गयी थी।साथ ही सभी दुर्गापूजा समितियों व सामाजिक संगठनों ने भी इस त्योहार के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग किया| पूजा के दौरान परिसर में लगे मेले में अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए जगह जगह वालेंटियर तैनात किए गए थे।पुलिस प्रशासन की तरफ से भी जगह जगह पुलिस बल तैनात थे।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी निखिल यादव ,पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल ,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने घाटों का जायजा लिया ,वहीं कस्बा प्रभारी एमपी सिंह भी लगातार चक्रमण करते रहे| नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, कन्हैया लाल अग्रहरि, जेवीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल महामंत्री दीपक शाह,सुरेन्द्र गुप्ता, राकेश आजाद, रामपाल जौहरी,कमल कुमार कानू ,आलोक अग्रहरि ,मनीष जायसवाल, भोलू जायसवाल, विपिन बिहारी, कृपा शंकर अग्रहरि,सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व्यवस्थाओं पर डटे रहे|