(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी सोनभद्र ।विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के एनएच 39 रांची रीवां राष्ट्रीय मार्ग के हरनाकछार गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार शाम लगभग साढ़े चार बजे हुए दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार युवक के पैर फैक्चर होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विन्ढमगंज में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है ।
बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार दुद्धी से विन्ढमगंज की ओर आ रहे थे की पेट्रोल पंप पहुंचते ही घटना के शिकार हो गए।पहले बाइक पर अरविंद कुमार यादव 45 पुत्र स्व रामस्वरूप यादव निवासी सलैयाडीह विन्ढमगंज तो वहीं दूसरे बाइक सवार संजीव कुमार 24 गुप्ता पुत्र अरुण गुप्ता निवासी भालुकूदर कोन थे ।साथ में एक अन्य युवक भी बाइक पर सवार था जिसका सिर पर हल्की चोट आई है। अरविंद कुमार यादव अनीता फ्यूलिंग पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद कार्यरत है जो किसी कार्य को लेकर दुद्धी गए हुए थे और वापिस लौटते समय दोनों बाइक एक दूसरे के आगे पीछे लगे हुए थे इसी बीच अरविंद कुमार यादव ने पेट्रोल पंप पहुंचते ही अपनी बाइक अचानक पेट्रोल पंप की ओर जसे ही मोड़ा पिछला बाइक सवार टक्कर मार दिया टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक में टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप पर लगी डिवाडर से जा टकराया और डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसी बीच स्थानीय पूर्व ग्राम प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव ने बोलेरो वाहन की सहायता व स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु विन्ढमगंज उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां जांच उपरांत दाहिना पैर फैक्चर होने की बात कहीं गई ।जिनका इलाज जारी है ।