(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गाँव में मंगलवार की शाम पौने पांच बजे एक बोलेरो व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों लोगो एक पैर फ्रैक्चर हो गया ,दोनों सड़क पर बेसुध पड़े कराह रहे थे कि किसी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी , पड़ोस के ही गांव गुलालझरिया से परिजन घटना स्थल पहुँचे और गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को स्थानीय सीएचसी भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया|
जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय देवरूप यादव निवासी गुलालझरिया गांव के ही अवधेश यादव के साथ लीलासी किसी काम से गये थे काम निपटा कर वापस वे घर वापस आ रहे थे कि महुअरिया गांव पहुँचते ही सामने से आ रही एक बोलेरो वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर फेंका गए और गंभीर रूप से घायल हो गए ,ग्रामीणों ने बोलेरों वाहन को पकड़ लिया ,मौके पर पहुँची दुद्धी पुलिस ने बोलेरो वाहन को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है |देवरूप यादव भठ्ठी मोड़ पर आलू व राशन की दुकान चलाते है|