बिहार के दरभंगा राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिध सम्मान का हुआ आयोजन
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन 11-12 जनवरी 2025 को मिथिला समर्पण संस्था द्वारा बिहार प्रदेश के दरभंगा में किया गया|
जिसमे देश विदेश से कुल 400 रक्तदाता और समाजसेवियों ने भाग लिया| कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर मृदुल शुक्ला और दीपक मेहता के द्वारा किया गया|
इस कार्यक्रम में दुद्धी सोनभद्र से प्रगति फाउंडेशन के संस्थापक विकाश कुमार अग्रहरि को मेडल और अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| बता दे कि
विकाश कुमार अग्रहरि दुद्धी में दुद्धी ब्लड डोनेट एक्सप्रेस के नाम की टीम बनाकर जरूरत मंद लोगो को रक्त उपलब्ध करवाते रहते है|