3 वर्षीय नन्ही परी ने वृद्ध जनों को दिया कंबल व मिष्ठान

कंबल व मिष्ठान पाकर वृद्धजनों के चेहरे खुशी के मारे खिले

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के रामलीला मैदान व टाउन क्रिकेट क्लब परिसर में स्थित प्रगति वस्त्र बैंक के तत्वाधान में शनिवार की सुबह 10:00 बजे ठंड से राहत हेतु गरीब असहाय जरूरत मंद लोगों में कंबल, व मिष्ठान वितरण किया गया। जिसमें कुल 170 कंबल वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रगति वस्त्र बैंक का संचालन कर रहे विकास कुमार अग्रहरी ने बताया कि शनिवार को नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी राजेश जायसवाल उर्फ राजू जायसवाल के जन्मदिवस के अवसर पर उनके पुत्र शुभम जायसवाल की नेक पहल व विचार के कारण हमारे वस्त्र बैंक को 110 कंबल व वृद्ध जनों के लिए मिष्ठान प्राप्त हुआ, जो सराहनी कार्य है, हर व्यक्ति अपना जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से अपने घरों पर, होटल में ,प्रतिष्ठानों में एवं अन्य स्थानों पर मानते है।

और हजारों, लाखों रुपए खर्च कर देते हैं ,वही आज कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र वह उनके परिवार जनों के द्वारा जन्मदिन इन जरूरतमंद वृद्धजन ,असहाय लोगों के बीच मनाया गया जो अति सराहनीय व दिल को छू जाने वाला कार्य है।

हर व्यक्ति को इस तरह का सामाजिक कार्य कर अपने अच्छे दिनों को व्यतीत करना चाहिए ,जिससे कि ऐसे जरूरतमंदों की कुछ आवश्यकता पूर्ण हो सके और उनका आशीर्वाद इन दयालु लोगों को प्राप्त हो सके, विकास अग्रहरि ने अपने और अपने टीम की ओर से कंबल वितरण करने वाले परिवार जनों का आभार व्यक्त किया है ।वही अपने वस्त्र बैंक द्वारा इकट्ठा किए गए अन्य कंबलों का भी वितरण किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई दी | इस मौके पर पत्रकार इब्राहिम खान, रवि सिंह, रामबाबू ,अनिल कुमार एवं वस्त्र बैंक के सहयोगी मौजूद रहे।