(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|सेक्टर वार पीडीए की जनचौपाल कार्यक्रम के तहत ग्राम गोइठा में क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह गोंड की अध्यक्षता में जनचौपाल लगाया गया | जनचौपाल में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए विधायक ने कहा कि अगर लोगों को क्षेत्र में सर्वांगीण विकास चाहिए उन्हें पीडीए के तहत एकजुट होना पड़ेगा और ज्यादा से ज्यादा मतों का प्रयोग कर समाजवादी पार्टी की बनाना होगा ,इस दौरानउन्होंने सपा सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया |
इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष जगदीश यादव ,नीरेंद्र प्रताप सिंह ,नागेंद्र यादव ,ग्राम प्रधान गरीबा पाल , शिवकुमार यादव ,जमशेद आलम , मयंक पटेल , मन्नू टेकाम , राजकुमार , गोपाल यादव ,गोपाल गोंड, देश प्रेमी विश्वकर्मा के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें|