दुद्धी| राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 पर गुरुवार की शाम साढ़े 6 बजे जाबर गांव पुराने आरटीओ बैरियर के पास से पैदल गैरेज की तरफ आ रहे एक अधेड़ व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े ,ग्रामीणों की सहायता से उन्हें अचेतावस्था तत्काल सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सको ने उन्हें देखते मृत घोषित कर दिया ।वही घटना में घायल बाइक चालक का इलाज जारी है ।
बताया जा रहा है कि महुली की तरफ से 20 वर्षीय चंद्रदीप पुत्र सुरेश निवासी बासिन, करहीया दुद्धी क़स्बा की ओर आ रहा था की बाइक सवार ने पीछे से पैदल चल रहे 50 वर्षीय श्रीकांत पुत्र कन्हैया (वैध जी) निवासी वार्ड न० 3 को जोरदार धक्का मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर फ़ेंका गए , घटना में बाइक सवार भी चोटिल हो गया ,मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को अस्पताल भेजा | जिसमें श्रीकांत को चिकित्सको ने देखते ही मृत घोषित कर दिया वही बाइक चालक चंद्र दीप का इलाज चल रहा| श्रीकांत पेशे से ड्राइवर थे जो अपनी टाटा की इवी कार को भाड़े पर चलाकर जीवन यापन करते थे| घटना की सूचना अस्पताल के मेमो पर कोतवाली पुलिस को दे दी गयी ,पुलिस शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है|