(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी|सेक्टर वार पीडीए की जनचौपाल कार्यक्रम के तहत ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत रन्नु गांव के पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व विधायक विजय सिंह गोंड की अध्यक्षता में जनचौपाल आयोजन हुआ |जिसमें ग्रामीणों से उनकी समस्यायों से रूबरू होकर विधायक ने इसका त्वरित निदान का भरोसा दिया ,इस दौरान गांव की ध्वस्त हो चुकी फटरिया बंधी को भी जीर्णोद्धार कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा उठाई गए गई जिसे जल्द ही बनवाये जाने का आश्वाशन मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया|

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को समृद्ध करने के लिए लगभग साढ़े तीन दशक से बंद पड़ी कनहर सिंचाई परियोजना को समाजवादी सरकार में शुरू कराया और और इस परियोजना को विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक वर्ष बजट भी जारी किया जिससे यह परियोजना मूर्त रूप लेने को है जैसे ही नहर खुदाई का कार्य हो जाएगा यहां के किसान फसलों की खूब पैदावारी करेंगे|परियोजना में विस्थापित परिवारों के तीन पीढ़ी के सदस्यों को मुआवजा देने निर्णय समाजवादी सरकार ने लिया |
इसके साथ साथ क्षेत्र में अनेकों अनिगनत कार्य कराए गए जिससे आमजन को जीवन जीने में सहूलियत मिली|

इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव , जगदीश यादव ,क्षेत्र पंचायत सदस्य मानसिंह , नीरेंद्र सिंह गोंड , कैलाश यादव ,विध्वंत घसिया ,बाबूराम खरवार ,अमृतलाल गोंड के साथ काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहें|