(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी, सोनभद्र – स्थानीय तहसील क्षेत्र के डूमरडीहा भट्ठी मोड़ तिराहे पर तेज रफ्तार से बड़ी वाहनों के क्रॉस होने के वजह से आए दिन दुर्घटना घटित हो रहे हैं बताते चलें की अब तक इस तिराहे पर सड़क दुर्घटना में दर्जनों मौत हो चुकी है| शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष छात्रसभा अजय यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर सम्बन्धित विभाग PWD, NHAI को अवगत कराते हुए तिराहे के दोनों तरफ 30 मीटर की दूरी पर स्पीड ब्रेकर बनवाने का माँग किया है जिससे जो भी तेज रफ्तार से बड़ी वाहन को तिराहा पार करने से जो दुर्घटना की प्रबल संभावना हो रही है वो रुक सके |