(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी, सोनभद्र। गुप्त काशी फाउंडेशन के तत्वावधान में दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के झारो कला में शुक्रवार को 45 दिवसीय निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार के हाथों किया गया। गुप्तकाशी फाउंडेशन के संस्थापक शम्भू नाथ मौर्य ने रूप से बताया कि वस्त्र मंत्रालय की समर्थ योजना के अंतर्गत महिलाओ को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए सिलाई -कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया हैं। जहाँ 30-30 महिलाओं का तीन बैच में 90 महिलाओं को निः शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। सिलाई -कढ़ाई में कई प्रकार की डिजाइन आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा।ट्रेनर की जिम्मेदारी पुष्पा मौर्या को दी गई हैं जो महिलाओं को 45 दिन तक प्रशिक्षण देंगी।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण बिल्कुल निः शुल्क रहेगा।प्रशिक्षण के उपरांत वस्त्र मंत्रालय भारत सरकारद्वारा प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।
डाइरेक्टर संध्या पाण्डेय व वंदना पाण्डेय ने प्रशिक्षण के उद्घाटन के दौरान महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं समाज में आत्म निर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं। इसलिए आप सभी महिलाएं सिलाई -कढ़ाई सीखकर स्व रोजगार से जुड़ कर आय प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें डॉ एम के मौर्या व स्टॉप नर्स अंजली व निशा की टीम द्वारा करीब 70 मरीजों को निः शुल्क उपचार के बाद निः शुल्क दवा का भी वितरण किया गया।
निः शुल्क सिलाई -कढ़ाई उद्घाटन के अवसर रनटोला प्रधान दिनेश, अरविन्द पाण्डेय, आनंद यादव, राजीव रंजन, संदीप सौरभ सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।