सोनभद्र |जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रही खबर की प्रसव के दौरान प्राइवेट हॉस्पिटल प्रेरणा फाउंडेशन में जच्चा बच्चा की मौत हो गई है, को तत्काल संज्ञान में लेकर सीएचसी दुद्धी के प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर तत्काल सीएचसी प्रभारी दुद्धी डॉक्टर शाह आलम और नोडल अधिकारी डॉ जी एस यादव ने अस्पताल को सीज कर दिया है और अस्पताल के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की जा रही हैं। प्रकरण की जांच नोडल अधिकारी द्वारा की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा है कि उक्त प्रकरण में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी|