(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी|हाथीनाला थाना क्षेत्र के बहराडोल के जंगल मे दोपहर 3 बजे तीन युवक अचेत अवस्था में लावारिस हाल में सड़क किनारे देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 पीआरवी पुलिस को दी ,मौके पर पहुँचे पीआरवी के जवान पंकज कुमार ने तीनों को पीआरवी वाहन में लादकर उपचार हेतु दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है ,युवकों की पहचान 35 वर्षीय गोविंद पुत्र प्रीतम सिंह निवासी नौसहरा ,फिरोजाबाद , 44 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र बाबूलाल निवासी कदमाधौरा आगरा , 42 वर्षीय बच्चू सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी रसुलाबाद आगरा के रूप में हुई |पीड़ित प्रेमपाल ने बताया कि वे सभी आगरा व फिरोजाबाद के रहने वाले है ,तीनो को उनके एक विचौलिया जो सोनभद्र का रहने वाला है जीजा प्रेमपाल को उसके साले गोविंद की शादी करवाने की झांसा देकर यहां सोनभद्र ले आया | तीनो फिरोजाबाद से ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन में सवार होकर सोमवार की सुबह मिर्जापुर स्टेशन उतरे फिर वहां से बस द्वारा सोनभद्र आये फिर अन्य साधन से हाथीनाला उतरे ,इसके बाद उसका दोस्त एक अंजान घर मे ले गया फिर वहां खाना पीना खाया ,इसके बाद वे लोग सुनसान जंगल मे कैसे पहुँचे उन्हें नहीं पता | उनके पास मौजूद रुपया पैसा ,मोबॉइल आदि गायब है ,उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह से ठीक हो जाये तो वे उनका घर जानते है वे वहां पहुँच जाएंगे|