(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी, सोनभद्र | कोविड के बाद विद्यालय परिसरों को एक बार पुनः जीवंत बनाने एवं परिसर संस्कृति को पुनर्स्थापित करने हेतु अभाविप द्वारा देशव्यापी मुहिम ‘परिसर चलो अभियान’ चलाया जा रहा है। इसके निमित्त अभाविप काशी प्रांत द्वारा प्रांत के सभी 18 संगठनात्मक जिलों एवं दो केंद्रीय विश्वविद्यालय विभाग में परिसर चलो रथ के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चला कर विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है |

अभिभावकों से मिलकर भी अभाविप के पदाधिकारी इसकी उपयोगिता व महत्व भी समझा रहे हैं ,इसी क्रम में आज अभाविप काशी प्रांत द्वारा आयोजित परिसर चलो यात्रा के अभियान के तहत सोनभद्र के दुद्धी में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में छात्राओं को परिसर चलो अभियान के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताकर उन्हें जागरूक किया गया| इससे बाद अभाविप के पदाधिकारियों द्वारा परिसर चलो रथ यात्रा को झंडा दिखा कर यहां से रवाना किया गया ,
पदाधिकरियों ने बताया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज से निकली रथयात्रा यहां से राबर्ट्सगंज , मिर्जापुर , भदोही ,गाजीपुर ,चंदौली होते हुए 6 तारीख को इस रथयात्रा का समापन वाराणसी के बीएचयू में किया जाएगा|
इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष,राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पायल राय , प्रांत हग नमन श्रीवास्तव, जिला प्रमुख डॉ० अर्चना त्रिपाठी, जिला संयोजक अमन जायसवाल, प्रांत सह संयोजक खेलो भारत नीरज गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख नित्यानंद मिश्रा , पूर्व जज राजन चौधरी ,आरपी श्रीवास्तव के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ स्वेता सिंह , लेक्चरर डॉ रितिका श्रीवास्तव ,रचना ,डॉ प्रीति शर्मा , शोभा यादव , संगीता , डॉ दिव्या राय ,कुसुम ,अर्चना ,वर्षा ,मनीषा ,नीता एवमं अन्य विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहें|