(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| स्थानीय तहसील मुख्यालय पर कार्यरत उपजिलाधिकारी के पेशकार सहित न्याय लिपिक व टंकक का तबादला यहां से जिलाधिकारी ने कर दिया है |
28 जून को जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक दुद्धी उपजिलाधिकारी पेशकार अतुल कुमार मालवीय जो यहाँ दुद्धी तहसील में कार्यरत थे उन्हें ओबरा उपजिलाधिकारी के पेशकार पद पर नई तैनाती मिली है, वहीं तहसीलदार न्यायालय में तैनात न्याय लिपिक राकेश कुमार नवीन का तबादला नायब नाजिर तहसील राबर्ट्सगंज के पद पर कर दिया गया है, वहीं दुद्धी तहसील में टंकक विवेकानंद यादव का तबादला टंकक तहसीलदार ओबरा के पद पर कर दिया गया है|वहीं उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज कार्यालय में तैनात प्रस्तुतकार सत्य प्रकाश सिंह को दुद्धी उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुतकार पद पर नवीन तैनाती मिली है |इन सभी के अलावा जनपद सोनभद्र के विभिन्न तहसीलों में कार्यरत 14 राजस्वकर्मियों को भी जनपद के अंदर तबादला कर दिया है|