(पीडीआर ग्रुप)

सोनभद्र|

हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानी ताली में घटी घटनापुराने पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा ,

घटना के मंजर देख थर्राए लोग

चोपन की ओर जा रहे छत्तीसगढ़ नम्बर की क्रेटा वाहन व सामने चोपन की ओर से डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड घुसे ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर

क्रेटा सवार 6 लोंगो में तीन की मौत ,3 घायल ,ट्रेलर चालक सहित एक अन्य ट्रक का ड्राइवर व एक पैदल राहगीर भी हादसे का शिकार

हाथीनाला पुलिस व चोपन पुलिस राहत कार्यो में जुटी 6 मृतकों को पीएम के लिए दुद्धी भेज तीन गंभीर रूप से घायलों को चोपन सीएचसी भेजा

गंभीर रूप से घायल 3 लोगों में दो महिलाएं भी है शामिल

चोपन से गंभीर स्थिति देख तीनों घायलों को लोढ़ी भेजा

अपुष्ट खबरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से क्रेटा पर सवार हो प्रयागराज कुम्भ जा रहे थे लोग