• श्रीलक्ष्मी-नारायण शिव-शक्ति गणेश नंदी आदि प्रतिमाओं का होगा प्राण प्रतिष्ठा।
•11 फरवरी को भव्य भंडारे का आयोजन
(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी सोनभद्र।कस्बे से लगे मल्देवा के कुशहवाछापर स्थित नवनिर्मित लक्ष्मी-नारायण शिव-शक्ति मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया।
कलशयात्रा 108 कन्याओं द्वारा निकाली गई ।इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम हर हर महादेव आदि के जयकारे लगाएं । कन्याओं ने कस्बा स्थित प्राचीन शिवाजी तालाब से जल भरकर मां काली मंदिर संकट मोचन मंदिर दर्शन करते हुए प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः नवनिर्मित मंदिर यज्ञशाला पहुंची।जिसके बाद विद्वानों ने मंत्रोच्चार के साथ सभी मूर्तियों का जल से अभिषेक किया।
कार्यक्रम के दौरान अगले चार दिनों तक काशी से आए कथावाचकों द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।इस धार्मिक अनुष्ठान में श्री लक्ष्मी नारायण शिव शक्ति मंदिर ट्रस्ट के अलावा आलोक जायसवाल, मनीष जायसवाल ,सोनू ,जितेंद्र चंद्रवंशी, अमरनाथ जायसवाल ,अनिल गुप्ता ,संदीप गुप्ता, कुलभूषण पांडे ,मनोज जायसवाल ,मल्देवा ग्राम प्रधान सीता जायसवाल तथा प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल, डॉ विनय प्रभाकर प्रजापति, आनन्द अग्रहरि, शनि कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कस्बावासी और ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन भव्य रूप धारण कर रहा है। वहीं 11 फरवरी को होने वाले भव्य भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुजनो से पहुंचने की अपील मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई ।