(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव के ग्राम प्रधान विधवन्त घसिया को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। आज शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उन्हें माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ग्राम प्रधान को यह सम्मान प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सही निर्णय लेने, निष्पक्षता बनाए रखने और गांव में न्याय सुनिश्चित करने के लिए दिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी किया गया था, जिसे आज शुक्रवार उन्हें सौंपा गया।सम्मान पाकर ग्राम प्रधान ने कहा, यह सम्मान मुझे गांव के लोगों के साथ न्याय करने, गलत कार्यों से दूर रहने और सत्य का साथ देने के लिए मिला है। मैं हमेशा गांव के हित में कार्य करता रहूंगा।
प्रशस्ति पत्र दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह के हाथों दिया गया ।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिन्होंने ग्राम प्रधान की सराहना की। ग्राम प्रधान को पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान दिए जाने के लिए गांव के लोगों ने आभार व्यक्त किया।