(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को सीएमओ अश्विनी कुमार के नेतृत्व में दिव्यांग शिविर लगाया गया जहां चिकित्सकों की टीम ने कुल 14 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए | टीम में शामिल जिले से स्वास्थ्य विभाग से आये एक चिकित्सक ने बताया कि कुल 25 लोगों के आवेदन आये थे जिसमें 14 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर बना दिये गए ,कुछ विशेष प्रकार के दिव्यांगता रखने वाले लोगों जिले पर जांच हेतु बुलाया गया है जांच में दिव्यांगता पाए जाने पर उन्हें भी प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा|टीम में ऑर्थो चिकित्सक डॉ महेंद्र कुमार ,नेत्र विशेषज्ञ डॉ नफ़ीसुरहमान के साथ स्वास्थ्यकर्मी अजय कुमार व राजेन्द्र कुमार मौजूद रहें|