(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| गेल गैस लिमिटेड के सहयोग से नेशनल यूथ फाउंडेशन ने ” निःशुल्क बालिका स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता शिविर” कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दुद्धी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । इस शिविर का शुभारंभ नेशनल यूथ फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी विभूति रमन आचार्य, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रीतिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया| इस शिविर में बच्चों का सामान्य जांच, नाक कान गला, दांत, नॉन इनवेसिव हीमोग्लोबिन, आंखों की जांच आदि से संबंधित 900 से अधिक छात्राओं की जांचे निःशुल्क की गई। तथा छात्राओं को मासिक धर्म के ऊपर जाकरूकता किया गया और भ्रांतियों पर चर्चा कि गईं। साथ ही सभी छात्राओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड व रिफ्रेशमेंट का वितरण किया गया।
संस्था के जनरल सेक्रेट्री विभूति जी ने बताया कि ये कार्यक्रम गेल गैस लिमिटेड द्वारा सोनभद्र मिर्जापुर चंदौली के कुल 30 राजकीय विद्यालयों के छात्राओं को स्वास्थ्य, पोषण और मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है। यह कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें मानसिक और भावात्मक रूप से भी मजबूत करेगा।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ रीतिका श्रीवास्तव और शोभा यादव ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को स्वास्थ के प्रति जागरूकता पैदा करने में सहयोग करते है साथ ही उन्होंने गेल गैस लिमिटेड और नेशनल यूथ फाउंडेशन का धन्यवाद किया कि इस प्रकार का विशाल शिविर का आयोजन किया और बोला कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहे जिससे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभ होता रहे। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धि से डॉ प्रीति शर्मा ,कुसुम सिंह, अर्चना ,वर्षा ,गीता यादव,पुष्पा देवी ,मंजु लता रतना तिवारी ,अंजली राय, प्रीति सोनी ,मनीष कुमार , समायरा खान कार्यक्रम संचालक दीपक कुमार, डॉ अनामिका, डॉ प्रेम लता,सौरभ यादव, सोनम, अखिलेश(ऑप्टोम), दीपिका,पूजा(पैरामेडिक्स), सिद्धार्थ,हिमांशु आदि मौजूद रहे