10 साल कंपनी के एकॉउंटेंट पद पर सेवा देने के बाद प्रमोशन में डायरेक्ट जीएम पद पर लगाई छलांग

बेहतर काम व कंपनी हित मे लगातार कार्यों के एवज में कंपनी के एमडी कृष्णन राजू दी नए पद की जिम्मेदारी

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी|कनहर सिंचाई परियोजना के कार्यदायी संस्था एचईएस इंफ्रा कंपनी के एकाउंट सत्यनारायण राजू को कंपनी के एमडी कृष्णन राजू ने जीएम बना दिया है ,इसकी पुष्टि करते हुए सत्यनारायण राजू ने बताया कि जनवरी में कंपनी के एमडी ने उन्हें यह दायित्व सौंपा है जिसका वे पूरे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे|
कंपनी के कार्यरत अन्य अधिकारियों ने बताया कि उनके कंपनी हितों में लगातार किये गए कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें सीधा एकॉउंटेंट पद से जीएम पद पर प्रोन्नति हुई है |बता दे कि हैदराबाद की कंपनी एचईएस इंफ्रा के एकॉउंटेंट पद पर पिछले 10 सालों से अमवार में कार्यरत रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है|उनके जीएम पद पर प्रमोशन की खबर लगते ही उनके शुभचिंतको ने बधाई देना शुरू कर दिया है|