(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी परिसर में गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश है कि बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की जाए । बच्चो ने शिक्षा स्तर के सुधार के लिए माता पिता के आलावा ग्राम प्रधान/प्रधानाध्यापक भी ध्यान दे। अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को घर भी ध्यान दे कि बच्चे पढ़ रहे है है कि नहीं।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अविनाश कुमार वाह वाह ने किया।

इस दौरान एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, सीडीपीओ मनोज सिंह, डीपीसी अनिल केशरी ग्राम प्रधान दिनेश यादव,बृजेश कुशवाहा,श्याम बिहारी मुसई राम,मनोज जायसवाल,प्रवीण द्विवेदी, सरजू यादव समेत कई गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद रहें|