(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड दुद्धी में सुचारू रूप से नही बनाया जा रहा है इसकी बानगी शुक्रवार को स्थानीय सीएचसी पर देखने को मिली| आयुष्यमान कार्ड बनवाने के लिए बने आरोग्य मित्र कक्ष में तैनात प्रवेश कुमार शुक्रवार को कार्य के पूरे घंटे गायब रहें, वहीं आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी पूरे दिन परेशान रहे है ,दोपहर दो बजे तक उक्त कर्मी के नही पहुँचने के कारण कई लोग निराश मन से अपने घरों को वापस हो गए ,इस दौरान लोगों ने उनके सेलफोन पर सम्पर्क भी किया तो वे पांच मिनट में आने की बार बार आने की सांत्वना देते रहे लेकिन दो बजे तक वे नही आ सके ,हैरान परेशान लोग धीरे धीरे वहां से निराश मन से सरकार को कोसते हुए लोग वहां से खिसकने लगे| लोगों का कहना है कि दुद्धी सीएचसी पर कोई भी कर्मचारी प्रॉपर यूनिफॉर्म में नही रहते ,जिससे मरीजों के तीमारदार भ्रमित होकर खोजते घूमते रहते हैं|शुक्रवार को 64 वर्षीय सगुनी देवी निवासी महुली ने बताया कि वह अपना व अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड लेने आयी थी ,लेकिन घंटो इंतजार के बाद भी आरोग्य मित्र से मुलाकात नही हो सका|धनौरा निवासी 72 वर्षीय कृष्ण दत्त तिवारी भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए दुद्धी सीएचसी पहुँचे थे लेकिन वहां कर्मचारी नदारद मिला|इसी दौरान 64 वर्षीय सोमारू भी अपने बने हुए आयुष्मान कार्ड को चेक करवाने पहुँचे थे कि कार्ड एक्टिव है या डीएक्टिव उन्हें भी घंटों इंतजार करना पड़ा लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोपहर के 1:40 बजे तक कोई भी सुधि लेने वाला जिम्मेदार कक्ष तक नही पहुँचा| लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है|