(फ़ाइल फ़ोटो)

(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| प्रधान क्षेत्र पंचायत बीडीसी स्वाभिमान संघ अध्यक्ष व अधिवक्ता पीसी गुप्ता ने विंढमगंज थाना क्षेत्र व वन क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी पर चल रही कोरगी बालू साइट पर खनन अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है|
भेजे पत्र में कहा है कि कोरगी बालू साइट थाना विंढमगंज ,तहसील दुद्धी व विंढमगंज रेंज के अंतर्गत कनहर नदी पर संचालित है|
यहां मनमाने तौर पर जहां तहां मानक के विपरीत खनन होने से मानव जाति समेत जलीय जीव जंतुओं एवं पेड़ पौधे के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है, बालू खनन से भूमि की ऊपरी परत नष्ट हो जा रही है जिससे भूमिक्षरण व अपरदन हो रहा है |जहां नदी में अंधाधुंध खनन से जलस्तर नीचे जा रहा है वहीं बालू खनन से वनस्पति एवं जीव जंतुओं के ठिकाने भी नष्ट हो जा रहे हैं जिसे उनकी संख्या में कमी आ रही है, खनन से नदियों का प्रवाह पथ प्रभावित हो रही है वहीं भू कटाव बढ़ने से भूस्खलन जैसी आपदाओं की आवृत्ति में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है |बालू खनन से निकटवरती क्षेत्रों में भूजल स्तर बुरी तरह प्रभावित हो गया है | वैधानिक रेत खनन को पर्यावरण प्रभाव आकलन (ई आईए) अधिसूचना एस ओ 1533 ई दिनांक 14/09/2013 के निर्धारित प्रावधानों के अनुसार राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (एस ई आई ए ए) द्वारा पर्यावरणीय मंजूरी दी जाती है , कनहर नदी पर बने राष्ट्रीय राजमार्ग रीवा- रांची कनहर पुल से कुछ मीटर की दूरी पर कुछ अपशिष्ट पदार्थ व मिट्टी डालकर नदी के जल का दूषित करते हुए सड़क बनाकर बालू उठाने की प्रक्रिया भी चल रही है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है अवगत कराया कि पूर्व के वर्षों में बेतरतीब बालू खनन के वजह से गांव के कई लोग डूब कर मृतक हो चुके हैं,खदान संचालकों द्वारा जेसीबी मशीन से नदी को इतना गहरा कर दिया जाता है कि इसका ही पता नहीं चलता है कि कितना पानी है |आरोप लगाया है कि यहां जहां तहां वन विभाग की जमीन में पेड़ों की कटाई करके रास्ता बनाया जा रहा है |आरोप है कि अन्य स्थानों की परमिट पर भी यहां से बालू भेजा जा रहा है, उन्होंने बिंदुओं पर जांच की मांग उठाई है|