ग्रामीण कनहर नदी का पानी पीने को मजबूर
दुद्धी| कोन ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत औरादाड़ के अमतिया व परड़वा टोले में अभी तक हर घर नल योजना के तहत पाइपलाइन नही बिछाई गई है जिससे ग्रामीण कनहर नदी का दूषित व मटमैला पानी पीने को मजबूर है | मामले को लेकर ग्रामीण युवक बृजेश कुमार ने शनिवार को दुद्धी तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस पहुँचकर डीएम बीएन सिंह को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की, जिस पर डीएम ने अधिशाषी अभियंता जल निगम को मामले को त्वरित संज्ञान ले प्रकरण के निस्तारण के लिए निर्देशित किया है|
ग्रामीण युवक बृजेश कुमार ने दिए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि जब हम सब ग्रामीण जल निगम के अधिकारियों से मिलकर मामले का समाधान का मांग करते है तो अधिकारी सिर्फ आश्वाशन देते है कि आज काम हो।जाएगा कल काम हो जाएगा और आज दो साल बीत गए लेकिन उपरोक्त दोनों टोलों में अभी तक काम चालू नही हुआ |उधर ग्रामीण कनहर नदी का बाढ़ का पानी पीकर अपना प्यास बुझा रहे है|ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रकरण को अवगत कराकर उक्त दोनों मजरों में जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछाकर नल कनेक्शन दिए जाने की मांग उठाई है|