रेलवे ने अंडरपास से मोटर लगाकर निकाला पानी

दुद्धी -अमवार मार्ग पर खजुरी ठेमा गेट के पास रेलवे द्वारा बनाया गया अंडर पास में बरसात के पानी से जल जमाव की स्थिति से परेशानी की खबर प्रकाशित होने तथा एक्स हैंडल पर शिकायत के बाद रेलवे ने संज्ञान लेते हुए रविवार की सायं मोटर लगवाकर पानी निकलवा दिया हैं जिससे राहगीरों ने राहत की सांस ली हैं। बता दें कि शनिवार एवं रविवार को इस खबर को प्रमुखता से उठाई गई थी। खबर को एक्स हैंडल पर भी पोस्ट किया गया था तथा समाजवादी पार्टी के युवा छात्र नेता अजय यादव ने एक्स हैंडल पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसको रेलवे शिकायत प्रकोष्ठ ने गंभीरता से लेते हुए दुद्धी नगर (DXN ) के करीब खजुरी ठेमा गेट अंडर में जमा पानी को मशीन से लिकलवाया।
इनसेट -लोगों ने की स्थायी समाधान निकालने की मांग
अमवार, टेढ़ा, निमियाडीह, दिघुल, नगवा सहित अन्य गाँव के ग्रामीणों ने रेलवे से ठेमा खजुरी गेट के पास बने अंडर पास में जलजमाव की स्थायी समाधान निकालने की मांग किया हैं। लोगों का कहना हैं कि बरसात तक ऊपरी गेट को खोलने की मांग की हैं।