(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| स्थानीय क़स्बे के रामलीला मैदान पर मेला लगने वाला है जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चलने लगी है | लेकिन इस मेले का लोगों द्वारा विरोध जताया जाने लगा है कि अब इस बार भी दुद्धी क़स्बे में भरपूर बारिश नहीं होगी | अधिवक्ता छोटेलाल गुप्ता का कहना है कि जब जब बारिश के दिनों में मेला लगता है आस पास के ग्रामीण इलाकों में बारिश होती है लेकिन क़स्बा अछूता रह जाता है ,मेले संचालक द्वारा जादू टोटका करके इलाका को बंधवा दिया जाता है जिससे बारिश से मेला स्वामी को मेला चलाने में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो | लोग रामलीला मैदान पर लगाये जाने वाले इस मेला को लगाने से रोकने की मांग मुखर करने लगे है|