(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी|स्थानीय ब्लाक सभागार में सोमवार को जल जीवन मिशन हर घर नल योजना के तहत कार्यदायी संस्था स्वजन फाउंडेशन लखनऊ के द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक प्रदीप सहाय आदि की उपस्थिति रही। कार्यशाला का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे वाटर हेड टैंक के निर्माण तथा प्रधानमंत्री के द्वारा प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना तथा अशुद्ध पेयजल के कारण हो रहे जल जनित बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। बता दे कि विकासखंड के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं राजस्व गांवों में जलदूत के रूप में विभिन्न टीमों को विकासखंड परिसर से एडीओ पंचायत के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन टीमों के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं राजस्व ग्राम में FTK प्रशिक्षित महिलाओं को साथ लेकर स्थानीय स्तर पर इंडिया मार्का का हैंडपंपों का जांच कर जल गुणवत्ता के बारे में जन समुदाय को प्रेरित करना तथा अशुद्ध पेयजल के कारण हो रही बीमारियों के बारे में बताया जाना है। इस मौके पर संस्था के डीपीसी अभय प्रताप सिंह एवं एडीपीसी आरती कुमारी, सुधाकर, राज, अमित, सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौके मौजूद रहे|

कैप्शन:विभिन्न गांवों के लिए जलदूतो को रवाना करते एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा