(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी, सोनभद्र। काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक/ स्नातकोत्तर के प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाए 7 जनवरी से शुरू हो रही हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड कर दी गई हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी के प्राचार्य डॉ रामसेवक सिंह यादव ने बताया कि स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी। परीक्षा की समय-सारिणी सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र कहीं से डाऊनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी, प्रवेश पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड भी लेकर आयेंगे। परीक्षार्थी महाविधालय द्वारा जारी आइडेंटिटी कार्ड के साथ परीक्षा में सम्मिलित होंगे।