(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी|कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ बंधी पर बने गढ्ढे के कारण सोमवार की रात्रि एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर बंधी में गिर गया|गिरने से सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में पानी में डूब गया जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई | सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया तो उसका पहचान हो सका|पुलिस ने को पीएम के लिए भेज दिया |
मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय विशाल पटेल पुत्र प्रकाश पटेल निवासी ओदारी छत्तीसगढ़ अपने बीडर स्थित ससुराल में आया था ,रात्रि में बाइक से जाने के लिए निकले विशाल पटेल की बाइक बंधी वाले रास्ते पर गढ्ढे के कारण अनियंत्रित होकर बंधी में कूद गई। जिससे सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में ठंडे पानी मे डूब जाने से उसकी मौत हो गयी | मृतक का एक डेढ़ वर्षीय पुत्र भी है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया। उधर सूचना पर मंगलवार की तड़के पहुँचे मृतक के परिजन दहाड़े मार कर रोने लगे|पीएम उपरांत मृतक के शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया| कोतवाल मनोज सिंह ने सेलफोन पर बताया की बाइक से गिरने के कारण सिर के बाएं तरफ चोट लगने कारण बेहोशी की हालत में रजखड़ बंधी में पानी मे गिर गया। जिससे संभवतः उसकी मौत हो गई ,वैसे पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी|