विण्ढमगंज| स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घिवही,बैरियाखाड से सटे उत्तर दिशा में स्थित भुत्हवा नाला खरिहानी महुआ के पास सड़े गले नग्न अवस्था में घर से चार दिनों से गायब 38 वर्षीय आदिवासी व्यक्ति का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया!
गांव के शिवलोचन पनिका ने शव की पहचान करते हुए बताया कि भुत्हवा नाला महुआ के पास जो शव मिला है!वह मेरे छोटे भाई संतोष पनिका उम्र 38 वर्ष पुत्र राम वृक्ष पनिका की है।जो तक़रीबन रविवार को शाम लगभग छः बजे अपने घर से निकला था, जो घर वापस नहीं आया जिसकी पूरे परिवार व रिस्तेदारो के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला।
और आज 4 जुलाई बृहस्पतिवार को सुबह 9 बजे जंगल में मवेशियों के चराने गए चरवाहो ने नग्न अवस्था में दुर्गंध युक्त शव को देखकर ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दिया |
सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया थोड़ी देर बाद मोके पर पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल भी पहुंच गए और सड़े गले हाल में मिले शव की पहचान करा कर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया एवं जांच पड़ताल में जुट गए,वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि संतोष पनिका की हत्या कर नाले में शव फेंका गया है! खबर लिखे जाने तक कोई लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है|