(पीडीआर ग्रुप)
म्योरपुर, सोनभद्र|जनपद में पड़ रही भीषण ठंड में ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए तत्काल आदेश देने के लिए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने डीएम से मांग की है। एआईपीएफ के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका ने पत्र भेज कहा है कि जनपद में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है, तापमान लगातार गिर रहा है और आम नागरिक बेहद कष्ट में है। इस ठंड के कारण किसी भी नागरिक की मृत्यु न हो इससे सुनिश्चित करना शासन व प्रशासन की संवैधानिक जिम्मेदारी है। पत्र में मांग की है कि सभी खंड विकास अधिकारियों, नगर पंचायत व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर तत्काल अलाव जलाने और कम्बल वितरण करने का आदेश देने का कष्ट करें।