(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| स्थानीय क़स्बा के वार्ड नं 11 निवासी 22 वर्षीय इंजीनियरिंग का छात्र की पंजाब प्रदेश के लुधियाना में रविवार रात्रि सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी | घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया ,मृतक के शव को एम्बुलेंस के माध्यम से दुद्धी लाया जा रहा है बुधवार की सुबह पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है |
जानकारी के मुताबिक स्थानीय क़स्बा के वार्ड नं 11 निवासी 22 वर्षीय मो0 अयाज पुत्र मो0 फिरोज की रविवार की रात्रि लुधियाना में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी ,अयाज रविवार की रात्रि 9:30 बजे टीवीएस रैडर बाइक से अपने दोस्त कयूम के साथ क़स्बा डेहलोन से जालंधर जा रहा था अयाज बाइक पर पीछे बैठा था कि जब ये आलमगीर पहुँचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार क्रेटा कार से टक्कर हो गयी जिससे अयाज व उसका दोस्त कयूम ख़ान गंभीर रूप से घायल हो गया | दोनो को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया कि अस्पताल जाते समय अयाज़ की रास्ते में मौत हो गयी | वहीं मध्यप्रदेश निवासी कयूम ख़ान का इलाज डीएमसी अस्पताल लुधियाना में इलाज चल रहा है | मृतक अयाज़ लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, जिला जालंधर में बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) के अंतिम वर्ष का छात्र था| मृतक स्वर्गीय रेंजर तौफीक अहमद का पोता था |जो दो भाइयों में बड़ा था ,पिता फिरोज बोरे का व्यवसाय करते हैं