(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी|तहसील क्षेत्र के अंतर्गत खोखा बालू साइट पर ठीकेदारों के यहां ग्राम पंचायत का टेंकर भाड़े पर चलाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों के आक्रोश व्याप्त है लोगों का आरोप है कि सरकारी टैंकर को भाड़े चलवा कर प्रधान मालामाल हो रहे हैं जो गैरकानूनी है |ग्रामीण ,सुनील ,भूपेंद्र ,रामसजग ,द्वारिका , सुनील चेरो आदि ने बताया कि इन टैंकरों का प्रयोग मार्गों पर पानी छिड़काव के लिए किया जा रहा है और इसके एवज में हजारों रुपये प्रति माह की वसूली ठीकेदार से की जा रही है |

लोगों ने बताया कि इस कार्य मे डालापीपर व गढ़दरवा ग्राम पंचायत का टैंकर पिछले कई दिनों से भाड़े पर चलवाया जा रहा है और गांव के सचिव सबकुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं| ग्रामीणों ने कहा की ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकारी धन से खरीदे गए टैंकर को इस तरह से बालू ठीकेदारों के यहां चलवाया जाना पंचायती विभाग की मिलीभगत को दर्शा रहा है| ग्रामीणों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है | इस संबंध में बीडीओ राम विशाल चौरसिया से सेलफोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ते हुए इस मामले में एडीओ पंचायत से वार्ता करने की बात कही ,वहीं जब इस मामले में एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कई बार रिंग जाने के बाद भी फोन नही उठाया|