( पीडीआर ग्रुप)
विंढमगंज| पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एंव क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण व कुशल निर्देशन मे थाना विण्ढ़मगंज पुलिस द्वारा 02 नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी की मोटर साइकिल नं0-UP 64 Z 9171 हीरो स्पलेण्डर प्लस बरामद किया गया | पुलिस ने बताया कि दिनांक 23.12.2024 को कस्बा विण्ढमगंज बकरी मण्डी बाजार से चोरी की गयी थी । थाना विण्ढ़मगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-145/24 धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कर बाल अपचारी को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव ,हे0का0 जगदीश सिंह यादव ,हे0का0 दयाशंकर मौजूद रहें|