(पीडीआर ग्रुप)

दुद्धी| ककोरी ट्रैन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओ ने रैली निकाला और और काकोरी कांड में हुए शहीदों की वीर गाथाओं की गीत गाते हुए कस्बा भ्रमण किया ,इसके उपरांत विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्राओ ने प्रतिभाग कर अपने प्रतिभाओ को दिखाया|

इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ श्वेता सिंह , प्रवक्ता डॉ रितिका श्रीवास्तव ,डॉ प्रीति शर्मा ,डॉ दिव्या राय के साथ सहायक शिक्षिकाओ में वर्षा ,कुसुम सिंह ,गीता यादव ,संचिता सिंह ,प्रीति सोनी ,महालक्ष्मी ,रुमन राय ,पुष्पा देवी ,मंजुलता ,रत्ना एवमं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें|