(पीडीआर ग्रुप)
दुद्धी| शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कर्री में काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर “शहीद स्मृति यात्रा” रैली बच्चों , ग्रामीण जनों एवं विद्यालय स्टॉफ द्वारा निकाली गई। साथ ही वृक्षारोपण, चित्रकला, एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रमेश कुमार ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हमारे क्रांतिकारी बलिदानों का योगदान अतुलनीय है।
काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक मील का पत्थर था। इस घटना में शामिल क्रान्तिकारियो को श्रद्धांजलि देने हेतु काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन प्रथमिक विद्यालय कर्री द्वारा किया गया।
ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने वीरों को नमन किया और कहा कि हमे वीरों के बलिदान से आजादी मिली है। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष बेचूँ सिंह,रामचंद्र, नित्यानंद, रामकली,राम प्रसाद, प्रेमचंद, राम अवतार भारी संख्या में ग्रामीणजनों मि उपस्थिति सराहनीय रही।